सफलता की उड़ान: वैभव नारायण मिश्रा ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की
Flight to success: Vaibhav Narayan Mishra clears All India Sainik Schools exam
Sun, 25 May 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अधिवक्ता दंपति दीपक कुमार मिश्रा और प्रीति मिश्रा के परिवार में आज हर्ष और उल्लास का माहौल है। उनके पुत्र, वैभव नारायण मिश्रा , जो कक्षा 9 के छात्र हैं, ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है। इस सफलता के साथ अब उन्हें उत्तराखंड के गोरखाल सैनिक स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
वैभव की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, दादा-दादी और अन्य रिश्तेदार अत्यंत गर्व महसूस कर रहे हैं। हालांकि माता-पिता का मानना है कि यह सफलता केवल उनके बेटे के कठिन परिश्रम और बुद्धिमत्ता की देन है।
मिश्रा परिवार ने अपने बेटे की शिक्षा के लिए अनेक संघर्षों का सामना किया, लेकिन आज उनके पुत्र की मेहनत ने न केवल उन कठिनाइयों को कम किया, बल्कि पूरे परिवार को गौरव से भर दिया है। यह सफलता यह सिद्ध करती है कि अगर दृढ़ संकल्प, मेहनत और परिवार का समर्थन हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
अब यह होनहार छात्र सैनिक स्कूल में अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए तैयार है। उसकी सफलता के लिए पूरे परिवार और शुभचिंतक उत्साहित हैं। हम वैभव नारायण मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।