फ्लिपकार्ट और एनआरएलएम की साझेदारी: बदायूं में ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए डिजिटल वर्कशॉप का आयोजन

Flipkart and NRLM partnership: Digital workshop organized for rural women entrepreneurs in Badaun
 
tyt
लखनऊ डेस्क (आर. एल. पांडेय)। भारत के अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिला उद्यमियों, कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों (SHG) को डिजिटल इकॉनमी से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।

वर्कशॉप का उद्देश्य

इस ओरिएंटेशन सत्र को खासतौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि प्रतिभागियों को फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस पर आसानी से ऑनबोर्ड होने, अपने उत्पादों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेचने और अपने व्यवसाय को राष्ट्रव्यापी स्तर पर ले जाने के लिए आवश्यक तकनीकी जानकारी और संसाधन मिल सकें। यह पहल महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों को डिजिटल कॉमर्स के ज़रिए स्केलअप करने का अवसर देती है।

 प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

इस आयोजन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री बी. एल. वर्मा (उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और सामाजिक न्याय) और फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर श्री रजनीश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।श्री रजनीश कुमार ने कहा:“एनआरएलएम के साथ हमारी यह साझेदारी डिजिटल समावेशन और जमीनी स्तर पर उद्यमिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बदायूं की ग्रामीण महिला उद्यमियों की रचनात्मकता और मेहनत वाकई प्रेरणादायक है। फ्लिपकार्ट समर्थ के ज़रिए हम इन समुदायों को नई आर्थिक संभावनाओं से जोड़ रहे हैं।”

 महिलाओं को मिली नई दिशा

करीब 500 ग्रामीण महिला उद्यमियों, कारीगरों और एसएचजी सदस्यों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। उन्हें बताया गया कि कैसे वे अपने उत्पादों को फ्लिपकार्ट जैसे प्रतिष्ठित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकती हैं, और प्रोडक्ट लिस्टिंग, लॉजिस्टिक्स, कस्टमर एक्सपीरियंस, और ब्रांडिंग जैसे पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया।

 फ्लिपकार्ट समर्थ: वंचित समुदायों के लिए नई राह

फ्लिपकार्ट की "समर्थ" पहल, जो 2019 में लॉन्च की गई थी, भारत भर में कारीगरों, एमएसएमई और कमजोर समुदायों को डिजिटल कारोबार से जोड़ने के लिए एक मजबूत और समावेशी मंच प्रदान कर रही है। यह पहल सरकार, विभिन्न मंत्रालयों, और राज्य स्तरीय एजेंसियों के साथ सहयोग करके छोटे उद्यमियों को व्यापक बाजार तक पहुंच और आर्थिक रूप से सक्षम बनने का अवसर देती है।

 मुख्य बिंदु एक नज़र में:

  •  स्थान: बदायूं, उत्तर प्रदेश

  •  प्रतिभागी: 500+ ग्रामीण महिला उद्यमी व कारीगर

  •  उद्देश्य: डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए व्यवसाय विस्तार और आजीविका सुधार

  •  साझेदारी: फ्लिपकार्ट + NRLM

  •  पहल: फ्लिपकार्ट समर्थ (2019 से सक्रिय)

Tags