Powered by myUpchar

पहली बार भव्य रूप से आयोजित हुआ स्टेम लैब की स्थापना विषयक डिज़िटल इक्विलाइज़र कार्यक्रम

Digital Equalizer program on establishment of STEM Lab was organized for the first time in a grand manner
 
Digital Equalizer program on establishment of STEM Lab was organized for the first time in a grand manner
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।STEM अर्थात Science (विज्ञान), Technology (प्रौद्योगिकी), Engineering (इंजीनियरिंग) और Maths (गणित) में रुचि रखने वाले राजकीय माध्यमिक स्कूलों के छात्र अब अपनी कल्पना को उड़ान दे सकेंगे और माध्यम बनेंगे स्टेम (STEM) लैब्स। छात्रों को विज्ञान, तकनीक तथा गणित की बारीकियों से अवगत कराने तथा क्लास में प्राप्त ज्ञान को वास्तविक जीवन में उतारने के उद्देश्य से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों  में स्टेम  प्रयोगशालाएं स्थापित करने की प्रक्रिया के अंतर्गत स्टेम लैब पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरही जियामऊ में दिनांक 18 मार्च 2025 को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल  डॉ० दिनेश कुमार और अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन की रीज़नल डायरेक्टर मनीषा त्रिपाठी एवं रीजनल मैनेजर भावना सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नरही और जियामऊ की 19 छात्राएं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा की 11 छात्राएं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड से 17 छात्राएं अपनी शिक्षिका श्रीमती ईरा सनवाल एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनहट से 26 छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिका  श्रीमती सुनीता सिंह व  कीर्ति पाण्डेय सहित सेमिनार में प्रतिभाग किया। 


सेमिनार में  STEM ( SCIENCE, TECHNOLOGY, ENGINEERING, MATHS) पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० दिनेश कुमार ने कहा कि भारत में पारंपरिक शिक्षा प्रणाली अभी भी पुस्तकों पर केंद्रित है जबकि पुस्तकों के अतिरिक्त बच्चों को विषय का व्यावहारिक ज्ञान देना भी आवश्यक है और यही कार्य स्टेम लैब करता है। यह प्रणाली अभी भारत में विदेशों की तुलना में इतनी व्यापक रूप से प्रसिद्ध नहीं है परंतु राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्टेम लैब के गठन की यह प्रक्रिया निश्चित रूप से शिक्षा जगत में एक ब्रेन स्टॉर्मिंग तकनीक साबित होगी। 


STEM का अर्थ है S-SCIENCE, T-TECHNOLOGY, E-ENGINEERING, M-MATHS अर्थात स्टेम शिक्षा छात्रों के कौशल को विकसित करने और इन विषय क्षेत्रों को जोड़ने, उन्हें भविष्य के करियर और वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करने पर केंद्रित है। स्टेम लैब का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान तकनीक इंजीनियरिंग और गणित विषयों में व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के साथ समस्या समाधान, रचनात्मक और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के साथ प्रासंगिक ज्ञान, समस्या समाधान कौशल, तकनीकी कौशल, भविष्य के लिए तैयारी , रचनात्मकता को बढ़ावा, सहयोग, सक्रिय शिक्षण, समावेशी शिक्षा और  व्यवसायिक विकास के उद्देश्यों को प्राप्त करना है। कार्यक्रम में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने स्टंप आधारित 60 मॉडलों को प्रदर्शित किया

इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा की छात्रा नेहा को, द्वितीय पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारी की छात्रा कोमल अवस्थी, तृतीय पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शाहमीना रोड की परिणिता शुक्ला और सांत्वना पुरस्कार राजकीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चिनहट की छात्रा को प्राप्त हुआ।


कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरही जिया मऊ की प्रधानाचार्य डॉ रागिनी मिश्रा, श्रीमती सरिता यादव,श्रीमती संतोष, डॉ पल्लवी शर्मा, श्रीमती नम्रता अग्रवाल, श्रीमती विभा महंत, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती नीता रानी, श्रीमती प्रियंका साहू सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Tags