कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
Former Congress candidate Surendra Kumar inaugurated the cricket tournament.
Sun, 11 Jan 2026
कछौना। बालामऊ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र कुमार ने माही अभिराज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भूरामल आदर्श इंटर कॉलेज, भीरीघाट में फीता काटकर किया। इसके पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों का मिथिला की पारंपरिक परंपरा के अनुसार पाग और माला भेंट कर सम्मान किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने युवाओं से खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने, अनुशासन एवं टीम भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे खेल आयोजनों से छिपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है और क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
क्रिकेट आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभात राजवंशी ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल चार लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं स्थानीय ग्रामीण मैदान में उपस्थित रहे।
मैच के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आयोजन समिति ने शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ज्ञानेंद्र राजवंशी, शिव नारायण, शिवकुमार, रामचंद्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
