पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन – सांसद जगदम्बिका पाल भी रहे साथ

Former MP Daddan Mishra met Union Minister Nitin Gadkari, submitted a memorandum – MP Jagdambika Pal was also with him
 
Former MP Daddan Mishra met Union Minister Nitin Gadkari, submitted a memorandum – MP Jagdambika Pal was also with him
बलरामपुर। बलरामपुर-बहराइच होते हुए डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर तक बनने वाले बौद्ध परिपथ को फोरलेन बनाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस दिशा में अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल के साथ केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर बौद्ध परिपथ को फोरलेन में तब्दील करने और नगर की झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Nsnsns
पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने बताया कि बहराइच-बलरामपुर मार्ग पर यातायात का दबाव तेजी से बढ़ रहा है। वाहनों की संख्या में इजाफे के चलते आए दिन गंभीर दुर्घटनाएँ हो रही हैं। ऐसे में बौद्ध परिपथ को फोरलेन बनाना बेहद जरूरी हो गया है। इसके अलावा झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज न होने से शहर में रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि इन दोनों अहम मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया है कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags