सपा के पूर्व प्रत्याशी ने संविधान दिवस का किया आयोजन
Former SP candidate organized Constitution Day
Aug 7, 2024, 17:15 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय).गोण्डा में तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व स्पा प्रत्याशी राम भजन चौबे के संयोजन में बुधवार को पूर्वाह्न कस्बा रगडगंज स्थित जनसम्पर्क कार्यालय में राजनीतिक नेताओं समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे विशाल और सर्वाधिक मतदाताओं का लोकतांत्रिक देश है। यहां का संसदीय लोकतंत्र व्यवस्था धर्मनिरपेक्ष आदर्शों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को कट्टरता और भेदभाव को भूलकर परस्पर भाईचारा और सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना रखनी चाहिए। समारोह में कई अन्य नेताओं व बुद्धजीवियों ने अपने विचारों में निष्कर्ष व्यक्त किया कि विश्व के अनेक देशों विशेषकर पडोसी राष्ट्रों में जहां सत्ता परिवर्तन के लिए खून खराबा होता है वहीं विश्व के विशाल लोकतान्त्रिक देश भारत में नागरिक मतदान के बल पर सत्ता परिवर्तन करने में सक्षम हैं। इस मौके पर कई बुद्धिजीवियों ने संविधान
सभा के प्रमुख अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।
समारोह में तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे, ओमप्रकाश पाण्डेय, अशोक शुक्ला, रामजी चौबे, राकेश सिंह, अंकित पाण्डेय, पिंटू सिंह, बबलू चौबे, रमेश, हरिशंकर, दिलीप पाण्डेय, आदि संभ्रांत समाजसेवी शामिल रहे।
सभा के प्रमुख अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया।
समारोह में तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सपा प्रत्याशी रामभजन चौबे, ओमप्रकाश पाण्डेय, अशोक शुक्ला, रामजी चौबे, राकेश सिंह, अंकित पाण्डेय, पिंटू सिंह, बबलू चौबे, रमेश, हरिशंकर, दिलीप पाण्डेय, आदि संभ्रांत समाजसेवी शामिल रहे।