मर्सी फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती रागिनी अवस्थी को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान

Mrs. Ragini Awasthi, founder of the Mercy Foundation, was presented with a lifetime membership certificate.
 
Mrs. Ragini Awasthi, founder of the Mercy Foundation, was presented with a lifetime membership certificate.
लखनऊ। मर्सी फाउंडेशन की संस्थापक एवं आज़ाद मंच भारत की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रागिनी अवस्थी का समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उन्हें आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

यह प्रमाण पत्र विश्व एनजीओ फोरम के अंतरराष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय एनजीओ फोरम के अध्यक्ष श्री प्रशांत पांडेय द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2026 को प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री प्रशांत पांडेय ने श्रीमती रागिनी अवस्थी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य और लक्ष्य बनाना अनुकरणीय है।

उन्होंने श्रीमती अवस्थी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी इसी समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ समाज के वंचित वर्गों के उत्थान हेतु कार्य करती रहेंगी। श्रीमती रागिनी अवस्थी ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में और अधिक सक्रियता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।

Tags