श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय, केकेसी में संस्थापक दिवस (वार्षिकोत्सव 2025) समारोह आयोजित किया जाएगा आज

Founder's Day (Anniversary 2025) celebrations will be held today at Shri Jai Narayan Mishra Mahavidyalaya, KKC
 
Founder's Day (Anniversary 2025) celebrations will be held today at Shri Jai Narayan Mishra Mahavidyalaya, KKC
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।महाविद्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने बताया कि 08 मार्च 2025 को, श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय, केकेसी, लखनऊ का संस्थापक दिवस (वार्षिकोत्सव
2025) समारोह आयोजित किया जाएगा। 
माननीय न्यायमूर्ति, श्री राजीव सिंह, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, लखनऊ खंडपीठ, उत्तर प्रदेश, समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रो कीर्ति पांडेय, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि होंगे।
समारोह की अध्यक्षता, श्री वी.एन.मिश्र, अध्यक्ष, महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा की जायेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षिक सत्र, 2023-24, में उत्तीर्ण हुए विशिष्ट छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदकों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय के प्रमुख जर्नलों तथा वार्षिक पत्रिका "ज्योति किरण" के वर्ष 2025 के संस्करण का लोकार्पण होगा। समारोह में, विगत सत्र में महाविद्यालय से सेवा निवृत कर्मचारी एवं शिक्षक गण भी सम्मानित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि दिनांक 8 मार्च को आयोजित हो रहे संस्थापक दिवस समारोह को नारी शक्ति को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल 67 पदक प्रदान किए जाएंगे। जिसमें लगभग 45 पदक केवल छात्राओ को मिलेंगे। छात्राओ की पदक तालिका में बड़ी उपस्थिति उनके सशक्तिकरण और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि समारोह के दो प्रमुख पदक, अध्यक्ष पदक एवं प्राचार्य पदक, छात्राओं को मिल रहे हैं।
कॉन्फ्रेंस में प्राचार्य ने महाविद्यालय में भावी परिवर्तनों पर भी चर्चा की। जिसमें उन्होंने 5 पाठ्यक्रमों के नए सत्र में आरंभ किए जाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नए सत्र में, बीए भूगोल और मनोविज्ञान विषयों में, बीसीए, एलएलबी 5 ईयर तथा एमएससी मैथ्स पाठ्यक्रमों को खोले जाने की तैयारी है। साथ ही एआई और मशीन लर्निंग पर आधारित एक ऐड ऑन सर्टिफिकेट कोर्स को भी छात्र-छात्राओं के लिए नए सत्र में आरंभ किया जाएगा।
प्रो विनोद चंद्रा ने बताया कि महाविद्यालय में विगत सत्र में ग्रीन एनर्जी व क्लीन एनर्जी पर उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग एवं सौर ऊर्जा आधारित सिस्टम लगाए गए हैं। वाटर हार्वेस्टिंग के उपाय से महाविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र मे भूजल स्तर को बढ़ाने में सहायता मिल सकेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विगत वर्षों की भांति महाविद्यालय में शैक्षिक वातावरण को और भी बेहतर बनाने तथा शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के हर संभव प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। 
समारोह का आयोजन महाविद्यालय के नवीन भवन स्थित उत्सव स्थल पर किया जाएगा।
इस अवसर पर आपकी गरिमामयी उपस्थित प्रार्थनीय है।
समय: 11.00 A.M.
दिनांक 08.03.2025
स्थान: उत्सव स्थल, नवीन भवन, श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय, केकेसी, लखनऊ.

Tags