Powered by myUpchar
अनियंत्रित बस की चपेट में आने से चार की मौत, छः गंभीर रूप से घायल
Four killed, six seriously injured after being hit by an uncontrolled bus
Tue, 9 Jul 2024

हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) उन्नाव जा रही प्राइवेट बस बिल्हौर-कटरा मार्ग पर शेखवापुर पश्चिमी के पास अनियंत्रित होने व स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस ने सड़क किनारे चारपाई पर बैठे सात लोगों को रौंद दिया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि चारपाई पर बैठे तीन लोग एवं बस में सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों में शामिल एक होमगार्ड को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पांच घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगंज में इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को क्रेन से हटवाया है।
घटना के बाद बस चालक भाग गया। बस में 30 सवारियां थीं। घटना की जानकारी पर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी, सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार आदि मौके पर पहुंच गए। फरार चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।शवों को पोस्टमारटम के लिए भेजने की व्यवस्था पुलिस कर रही है।
घटना के बाद बस चालक भाग गया। बस में 30 सवारियां थीं। घटना की जानकारी पर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक के सी गोस्वामी, सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार आदि मौके पर पहुंच गए। फरार चालक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।शवों को पोस्टमारटम के लिए भेजने की व्यवस्था पुलिस कर रही है।