एल.पी.एस. में आयोजित हुई फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल इंटर स्कूल डिबेट प्रतियोगिता
Frank Anthony Memorial Inter School Debate Competition held at LPS
Wed, 16 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।
लखनऊ पब्लिक कॉलेज की सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम और ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम शाखाओं में फ्रैंक एंथोनी मेमोरियल ऑल इंडिया इंटर स्कूल डिबेट प्रतियोगिता 2025 (कैटेगरी-I, स्टेज-I, पूल A7) का सफल आयोजन किया गया।
सहारा स्टेट्स शाखा में आयोजित डिबेट में 13
प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में गुरुकुल एकेडमी के सत्यार्थ सिंह और पूर्वी सक्सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं एल.पी.सी., ए-ब्लॉक राजाजीपुरम के आराध्य सक्सेना और सारा अज़ीम की जोड़ी उपविजेता रही। सत्यार्थ सिंह को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब भी प्राप्त हुआ। इस चरण में निर्णायक की भूमिका में डॉ. चारु रावत, मोनिका आनंद और प्रीति एम. शाह उपस्थित थीं।
ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम शाखा में आयोजित दूसरे चरण में 15 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सेठ ए.आर. जयपुरिया स्कूल, कानपुर की टीम ने बाज़ी मारी और विजेता घोषित की गई। निर्णायक मंडल में श्रुति केसरवानी, डॉ. दीपाली मार्क, और हरप्रीत कौर शामिल रहीं।
यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए तार्किक सोच, वाक्-कौशल, और संवाद की दक्षता को मंच पर प्रस्तुत करने का एक उत्कृष्ट अवसर साबित हुई, जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास और विश्लेषणात्मक क्षमता का प्रभावशाली परिचय दिया।
