CLAT Possible के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Case of fraud registered against CLAT Possible
Wed, 25 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।प्रयागराज शहर की चर्चित कोचिंग संस्था CLAT Possible पर छात्रों से धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगने के बाद 20 दिसंबर 2024 को प्रयागराज के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में संस्था के सत्यम शंकर सहाय, सुरभि मोदी, मीनू अरोड़ा , और 15 अन्य स्टाफ सदस्यों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 319(2), 318(4), 316(2), 315(2),और 351(3) के तहत धोखाधड़ी और विश्वासघात का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि CLAT Possible ने उनसे पूरी फीस वसूलने के बाद न तो वादा किए गए क्लासेस चलाईं, न ही कोई सुविधाएं उपलब्ध कराईं। इससे सैकड़ों छात्रों और उनके अभिभावकों में आक्रोश है। 22 छात्रों ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है, जबकि 50 से अधिक छात्रों ने अपनी फीस वापसी के लिए आवेदन दिया है।
छात्रों का कहना है कि उन्हें लॉ एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर शिक्षा और सुविधाएं देने का वादा किया गया था। लेकिन फीस लेने के बाद क्लासेस बंद कर दी गईं और छात्रों की पढ़ाई को पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया। CLAT Possible ने प्रयागराज में अपना कोचिंग सेंटर शुरू किया था, जिसे बाद में एक अन्य संस्थान को फ्रेंचाइज़ी के रूप में सौंप दिया। लेकिन न तो फ्रेंचाइज़ी संचालकों ने और न ही CLAT Possible प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।
छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि संस्था की लापरवाही ने न केवल उनका समय और पैसा बर्बाद किया, बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकारमय बना दिया है। इस मामले में अब तक CLAT Possible के प्रबंधन और फ्रेंचाइज़ी संचालकों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।