Powered by myUpchar

आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल और जनमित्र न्यास के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित

Free eye check-up camp organized by R.J. Shankara Eye Hospital and Janamitra Trust
 
वाराणसी/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। जनमित्र न्यास, मानवाधिकार जननिगरानी समिति (PVCHR), शिव नादर फाउंडेशन, यूनाइटेड नेशन वालेंटरी फंड फार विक्टिम ऑफ़ टॉर्चर के सहयोग से आर.जे.शंकरा आई हास्पिटल के द्वारा नेत्र समस्याओ से प्रभावित जरूरतमंद व्यक्तियों   “ संघर्षरत यातना पीडितो”  का निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया | 


बड़ागांव (वाराणसी) सामाजिक संस्था जनमित्र न्यास एवं आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मंगलवार को ग्राम पंचायत कठिराव के पंचायत भवन पर किया गया। शिविर में कुल 184 लोगो ने नेत्र परीक्षण कराया। जिसमें से चिन्हित 44 मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त आपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा दी जायेगी।

अस्पताल में आवश्यक जांच के उपरांत मंगलवार को आपरेशन किया जाएगा । सभी मरीजों को वापस बुधवार को अस्पताल की बस द्वारा वापस पंचायत भवन कठिरॉव पर पहुंचा दिया जाएगा। नेत्र परीक्षण शिविर आर. जे. अस्पताल की टीम में  युगल चंद्र के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञ सोनाली एवं जयेंद्र, नेत्र सहायक नैंसी, अंजलि, सतीश एवं श्यामा शामिल रहे।

जनमित्र न्यास की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रृति नागवंशी ने बताया कि आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल और जनमित्र न्यास के सौजन्य से ऐसे शिविर भविष्य में भी लगाये जायेंगे| जिसमें क्षेत्र के सभी जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मोतियाबिंद से निजात मिल सके। शिविर के आयोजन में  प्रदीप सिंह, मंगला राजभर, अजितेश, अरविंद, महिवाल, संदीप, दिनेश, दीपा, प्रिया, संजय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Tags