आशा उन्नयन संस्था द्वारा निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण

Free distribution of sewing machines by Asha Unnayan Sanstha
 
Free distribution of sewing machines by Asha Unnayan Sanstha
लखनऊ 29 दिसंबर, समाज सेवा हेतु समर्पित अग्रणी ग़ैरसरकारी संस्था आशा उन्नयन संस्थान, प्रधान कार्यालय 996, उपहार उद्यान -2 एल्डिंको रायबरेली रोड, लखनऊ से वर्ष 2016 से संचालित व निरंतर ज़रूरतमंदों हेतु कार्यरत है। दृढ़ संकल्पित इस संस्थान द्वारा ज़रूरतमंद बालिकाओं एवं महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता, सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान,कम्बल वितरण, सैनिट्री पैड वितरण, सिलाई, कढ़ाई आदि की

ट्रेनिंग जैसे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहा है साथ ही साथ संस्था निशुल्क लाइब्रेरी, सांस्कृतिक एवं लोक कलाओं के प्रचार प्रसार एवं बच्चों के लिए संस्कारशाला का भी अयोजित करती आ रही है।इसी क्रम में कल दिनांक २९ दिसंबर को संस्था की संस्थापिका श्रीमती अंजली श्रीवास्तव द्वारा महालक्ष्मी बुटीक एंड कॉस्मेटिक स्टोर की  संचालिका पूनम चौरसिया शिवाजीपुरम,

इंद्रा नगर को सिलाई मशीन उनके रोज़गार में सहायता कर उनकी आर्थिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भेंट की गई,जैसा की विदित है इसके पूर्व भी आशा उन्नयन संस्थान विगत कई वर्षो से निरंतर कमजोर व निर्बल वर्ग हेतु मलिन बस्तिओ मे विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है, और इतना ही नहीं आशा उन्नयन संस्था कोरोना महामारी काल मे भी ज़रूरतमंदों को अपनी सक्रिय सेवाए बराबर देती रही है जो स्वयं में एक मिसाल है। उपरोक्त सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम ज्योतिष रत्न व मीडिया ब्यूरो चीफ़ श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य तथा क्षेत्रीय व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

Tags