सरस्वती डेंटल कॉलेज में “डिजिशक्ति” योजना के तहत मुफ्त टैबलेट वितरण समारोह सम्पन्न

Free tablet distribution ceremony held at Saraswati Dental College under “Digi Shakti” scheme
 
Free tablet distribution ceremony held at Saraswati Dental College under “Digi Shakti” scheme

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “डिजिशक्ति” योजना के अंतर्गत सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल (SDC&H) में एक भव्य टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रतिष्ठित संस्थान अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबद्ध है और NAAC एवं NIRF द्वारा मान्यता प्राप्त है।

यह आयोजन संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती मधु माथुर, चेयरमैन डॉ. रजत माथुर तथा प्राचार्य डॉ. कुनाल साह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेश शुक्ला (माननीय विधायक, बख्शी का तालाब) ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर "डिजिशक्ति" योजना के अंतर्गत 101 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए, जिनमें 79 स्नातक और 22 स्नातकोत्तर छात्र शामिल रहे। ये छात्र शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर इस योजना के लाभार्थी बने। श्री शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस डिजिटल संसाधन का पूर्ण लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
प्राचार्य डॉ. कुनाल साह ने अपने संबोधन में डिजिटल समावेशन की वर्तमान शैक्षणिक जरूरतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तकनीकी संसाधनों तक युवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना, “विकसित भारत” के निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल है — जो प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि का प्रतिबिंब है। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटलीकरण के इस युग में ऐसे प्रयास न केवल शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता, नवाचार, और भविष्य के कैरियर की नींव भी मजबूत करते हैं।
इस विशेष आयोजन में डॉ. कमलेश सिंह (उप-प्राचार्य), कमांडर सुमित घोष (NAAC सलाहकार), डॉ. सुनीरा चंद्रा (पीजी डीन), कर्नल डॉ. अनिल झा (यूजी डीन) सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को विद्यार्थियों के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम बताया।

Tags