"श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में फ्रेशर्स पार्टी 'आरम्भ 2024' का होने जा रहा भव्य आयोजन"
"Shri Sharda Group of Institutions is going to organize a grand freshers party 'Aarambh 2024'"
Oct 4, 2024, 21:15 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स अपने नए छात्रों का स्वागत करने के लिए 05/10/2024 को कॉलेज के प्रांगड़ में एक शानदार फ्रेशर्स पार्टी "आरम्भ 2024" का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम नए छात्रों के स्वागत एवं मनोरंजन हेतु कराया जायेगा इस कार्यक्रम में कई दिलचस्प गतिविधियाँ भी शामिल हैं, जैसे सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लाइव संगीत, इंटरएक्टिव गेम्स और एक फैशन शो, जो पूरी शाम को जोश और उमंग से भर देगा। इस खास मौके पर “मिस्टर और मिस फ्रेशर” का चयन भी किया जाएगा, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों की प्रतिभा, व्यक्तित्व और जोश पर आधारित होगा।
इस विशेष अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथि भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, जिनमें शामिल हैं: मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश कुमार यादव, ADCP south, विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण यादव, ACP गोसाईगंज, और विशिष्ट अतिथि श्री राधे श्याम मिश्रा, सेवानिवृत्त IAS. इसके अलावा, प्रसिद्ध कलाकार बैंड का एक शानदार लाइव परफॉर्मेंस भी होगा, जो छात्रों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाएगा।
समारोह में आप सभी को आमंत्रित किया जाता है। अधिक जानकारी या मीडिया से संबंधित पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:
प्रो० विवेक मिश्रा
डीन
श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट
लखनऊ
8795111171