विज्ञान में विदेशी घटनाओं से लेकर विभिन्न करियर के मार्गों तक अपने उत्तर के साथ-साथ अपने प्रश्न भी रखे
Post your questions along with your answers, from exotic events to various career paths in science
Tue, 23 Apr 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)भौतिकी विभाग ने एक बहु-विषयक व्याख्यान की मेजबानी की, जिसके बाद विद्वान वक्ता अमित जोशी, आईआईएससी बेंगलुरु ने भौतिक शास्त्र विषय के बीएससी एवं एमएससी के छात्रों के साथ साथ पीएचडी के छात्रों के बीच एक-से-एक बातचीत हुई।
छात्र बहुत उत्साहित थे और उन्होंने विज्ञान में विदेशी घटनाओं से लेकर विभिन्न करियर के मार्गों तक अपने उत्तर के साथ-साथ अपने प्रश्न भी रखे। विभागाध्यक्ष प्रो एन के पांडेय ने बताया कि हम अपने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए उनके बेहद आभारी हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रो.राजेश शुक्ला एवं प्रो.आंचल श्रीवास्तव ने किया।