पुराने बिजली के तारों, ट्रांसफार्मर, बिजली की खंभे आदि को बदलने के लिए केंद्र सरकार से राशि सभी जिलों को भेजी गई है:असीम अरुण

Funds have been sent to all districts from the Central Government to replace old electric wires, transformers, electric poles etc.: Asim Arun
 
Funds have been sent to all districts from the Central Government to replace old electric wires, transformers, electric poles etc.: Asim Arun
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)  समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अपने हरदोई प्रवास पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंच पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की, साथ ही जिला प्रशासन का  जनहित योजनाओं के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर आवश्यक प्रतिक्रिया प्राप्त करीं। 


जिला प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बैठक में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, राजस्व, पीएम आवास एवं पुलिस विभाग से संबंधित जनता की समस्याओं को जाना। प्रभारी मंत्री ने ऊर्जा विभाग पर बात करते हुए कहा कि रिवैंप योजना के तहत पुराने बिजली के तारों, ट्रांसफार्मर, बिजली की खंभे आदि को बदलने के लिए केंद्र सरकार से राशि सभी जिलों को भेजी गई है। वहीं शिक्षा क्षेत्र में राइट टू एजुकेशन  के तहत योजना का लक्ष्य है कि समाज के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, चाहे वह अमीर हो या गरीब। इस योजना के तहत निजी स्कूलों की कुल सीटों में से 25% सीटें गरीब और वंचित वर्गों के बच्चों के लिए सुरक्षित होती हैं। यह योजना प्री-प्राइमरी (छोटे बच्चों की कक्षाएं) से लेकर कक्षा 1 तक लागू होती है। हमें यह सुनिश्चित करना है इस योजना के तहत जनपद में बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है या अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे है।


प्रभारी मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को हर विभाग के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर क्षेत्र तक ऐसे 50 लोगों की सूची तैयार करने की कही जो प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही या अन्य किसी कारण से योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक में रखकर  सामना कराया जाएगा। इससे सरकार की योजनाओं को डिरेल करने वाले अधिकारियों का पर चल सकेगा।


बैठक में जिला जिला महामंत्री अनुराग मिश्र ने ऊर्जा विभाग से जुड़ी जनहित की कई समस्यायों को साझा किया, वहीं जिला महामंत्री ओम वर्मा ने राजस्व से जुड़ी ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया। महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग और महिला अस्पताल से जुड़ी समस्याओं के विषय को रखा।

पार्टी कार्यालय पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण एवं जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यालय पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, प्रीतेश दीक्षित, सिद्ध नाथ मौर्य, पूर्व जिला उपाध्यक्ष आजाद भदौरिया, जिला महामंत्री सत्येंद्र राजपूत, जिला मंत्री अजय शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया, सत्यम शुक्ल, नपाप अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, सोशल मीडिया संयोजक प्रद्युम्न आनंद, नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख साड़ी अनिल राजपूत, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष वेदराम राजपूत, अर्जुन सिंह चंदेल, पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत उपाध्याय, अंकित पांडे, शुभम् लोहिया, पारुल दीक्षित एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags