फन रिपब्लिक मॉल में शुरू हुआ फ़न का स्पोर्ट्स चैंपियन

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय): लखनऊ का सबसे पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य फन रिपब्लिक मॉल इस गर्मी की छुट्टियों में लखनऊवासियों के लिए कुछ खास लेकर आया है जिससे शहरवासियों का पूर्ण मनोरंजन होगा। फन रिपब्लिक मॉल ने 8 जून से 22 जून तक युवाओं एवं बच्चों के लिए फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक फन फिल्ड एक्टिविटी का आयोजन किया है। जिसका उद्घाटन प्रियंका शैली मिश्रा.पूर्व महिला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी..वर्तमान समय में यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष.और लखनऊ महिला विंग की अध्यक्ष ने किया।
फन रिपब्लिक मॉल में 8 जून से 22 जून तक प्रतिदिन अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं, फन एक्टिविटीज, गेम्स, क्विज जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। 9 से 12 जून तक भारत के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट का आयोजन होगा जिसमे स्कूल टीम, कॉलेज टीम, क्रिकेट क्लब्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके बाद 13 से 15 जून के अंतराल में बास्केटबॉल का आयोजन किया जाएगा।
16 एवं 17 जून को क्रमशः जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, 18 को शतरंज, 19 एवं 20 जून को बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे और 21 जून यानी योगा दिवस के दिन मॉल योगमय हो जाएगा साथ ही 9 से 22 तक प्रतिदिन पिकल बॉल का भी आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी आपको फन रिपब्लिक मॉल के इंस्टाग्राम पेज से मिल जाएगी। लखनऊ में पहली बार ऐसी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप किसी मॉल में हो रही है जिसमें इतने सारे स्पोर्ट्स एक साथ खेले जा रहे हैं।