फन रिपब्लिक मॉल में शुरू हुआ फ़न का स्पोर्ट्स चैंपियन

Fun ka Sports Champion started at Fun Republic Mall
 
Fun ka Sports Champion started at Fun Republic Mall

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय): लखनऊ का सबसे पसंदीदा शॉपिंग गंतव्य फन रिपब्लिक मॉल इस गर्मी की छुट्टियों में लखनऊवासियों के लिए कुछ खास लेकर आया है जिससे शहरवासियों का पूर्ण मनोरंजन होगा। फन रिपब्लिक मॉल ने 8 जून से 22 जून तक युवाओं एवं बच्चों के लिए फन का स्पोर्ट्स चैंपियन नामक एक फन फिल्ड एक्टिविटी का आयोजन किया है। जिसका उद्घाटन प्रियंका शैली मिश्रा.पूर्व महिला क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी..वर्तमान समय में यूपीसीए की सीनियर महिला चयन समिति की अध्यक्ष.और लखनऊ महिला विंग की अध्यक्ष ने किया। 

फन रिपब्लिक मॉल में 8 जून से 22 जून तक प्रतिदिन अलग अलग तरह की प्रतियोगिताएं, फन एक्टिविटीज, गेम्स, क्विज जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। 9 से 12 जून तक भारत के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट का आयोजन होगा जिसमे स्कूल टीम, कॉलेज टीम, क्रिकेट क्लब्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके बाद 13 से 15 जून के अंतराल में बास्केटबॉल का आयोजन किया जाएगा।

16 एवं 17 जून को क्रमशः जिम्नास्टिक, वेटलिफ्टिंग, 18 को शतरंज, 19 एवं 20 जून को बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे और 21 जून यानी योगा दिवस के दिन मॉल योगमय हो जाएगा साथ ही 9 से 22 तक प्रतिदिन पिकल बॉल का भी आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी आपको फन रिपब्लिक मॉल के इंस्टाग्राम पेज से मिल जाएगी। लखनऊ में पहली बार ऐसी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप किसी मॉल में हो रही है जिसमें इतने सारे स्पोर्ट्स एक साथ खेले जा रहे हैं।

फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर अश्वनी सिंह ने इस खास मौके पर बताया कि 
फन का स्पोर्ट्स चैंपियन अपने आपमें एक अनोखा इवेंट है जहां पर लखनऊ के कोने कोने से आए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है जहां वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। 15 दिन यानि 8 जून से 22 जून तक फन रिपब्लिक मॉल में प्रतिदिन गेम्स, क्विज, वर्कशॉप्स, मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है।
अब बस लखनऊवाइट्स को फन रिपब्लिक मॉल आना है और मनोरंजन की चिंता छोड़ देनी है| स्पोर्ट्स की सभी श्रेणियों में जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। ग्राहक मॉल में शॉपिंग के साथ 15 दिन में अलग अलग स्पोर्ट्स खेलने का भी लुफ्त उठा सकेंगे। फन रिपब्लिक मॉल आगे भी समय समय पर लखनऊवासियों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आता रहेगा।

Tags