गांधी एक जीवन दर्शन है:डॉ. इन्दु सुभाष
उन्होंने गांधी को लेकर लोगों के प्रश्नों के जवाब दिए
बस आपको सरल होना पड़ेगा। सरल व्यक्ति हमेशा सच बोलेगा, गलती को स्वीकार करेगा, निश्छल होगा। उन्होंने गांधी को लेकर लोगों के प्रश्नों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि गांधी मशीनों के विरोधी नहीं थे, वह आदमी के मशीनी होने के विरोधी थे।
उन्होंने गांधी को लेकर तमाम गलतफहमियों जैसे भारत विभाजन में गांधी की भूमिका, भगत सिंह की फांसी का गांधी द्वारा विरोध न करना आदि का तथ्यों और तर्कों से निवारण किया। पंकज प्रसून ने सुनाया " हमारे देश में दो तरह के गांधीवादी पाए जाते हैं: पहले वह जो महात्मा गांधी मार्ग पर चलते हैं और दूसरे वह जो महात्मा गांधी मार्ग बनवाते हैं" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह ने कहा कि गांधी हर समय प्रासंगिक रहेंगे । डॉ इन्दु सुभाष ने कहा गांधी एक जीवन दर्शन है ।कार्यक्रम में व्यंग्य हास की कविताएं भी रास बिहारी ने सुनाई जिसे श्रोताओं ने तालियों के साथ सुना।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक डॉ सरोज ठाकुर ने सभी को हार्दिक आभार व्यक्त किया।
(आर एल पाण्डेय)