गणेशगंज बाजार के अध्यक्ष ने अपना जन्मदिन मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में समर्पित किया
Ganeshganj market president dedicated his birthday as voter awareness campaign
Thu, 16 May 2024

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल की गणेशगंज इकाई के अध्यक्ष तसलीन कुरैशी गुड्डू ने अपना जन्मदिन पर मतदाता जागरूक अभियान के रूप में मनाया जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल वा महिला इकाई की अध्यक्ष ज्योति सिंह अग्रवाल जी ने गणेशगंज इकाई के तमाम व्यापारियों ने बाजार में जागरूकता रैली निकालकर व्यापारियों के साथ साथ लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया।।
आज के कार्यक्रम में महिलाओं का प्रतिनिधित्व ज्योति अग्रवाल ने अपनी महिला उद्यमी गीता प्रजापति नेहा गुप्ता नीलम रावत तनु वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष आसिम मार्शल के साथ नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद शोएब नूरैन आलम अमीनाबाद से यूसुफ गणेशगंज के महामंत्री संजय चौरसिया कोषाध्यक्ष हरप्रीत सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष यश सिंह अज्जू कुरैशी अभय अग्रवाल मोहम्मद सईद उर्फ चाचा मारूफ गोपाल अग्रवाल शकीर राजू चोपड़ा के साथ तमाम गणेशगंज बाजार के व्यापारियों ने लोगों को रैली निकाल कर व पहले मतदान फिर जलपान और 20 मई को वोट करो के नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया ।।प्रदेश अध्यक्ष ने अपने इकाई के अध्यक्ष को जन्मदिन पर मतदाता जागरूकता अभियान के लिए विशेष तौर पर बधाई दी और मतदान के दिन सभी व्यापारियों को लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।