गणपति महोत्सव का आयोजन 7 सितंबर से प्रारंभ
जो सिसई घाट राप्ती नदी पर विसर्जन होगा। उन्होंने गणपति पंडाल के सभी आयोजकों से विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। जिसमे नगर के विभिन्न मार्गों पर सीवर व जल परियोजना का कार्य होने से सड़के छतिग्रस्त है सही कराने, बिजली के खंभों पर लटक रहे तारो व नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई चुना छिड़काव आदि सुझाव दिये गये।
उपाध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि नगर की सभी समितियां पूर्ण भक्ति भाव सात्विक रूप से आयोजन करें डी जे , साउंड इत्यादि नियंत्रित सीमा में उपयोग करें। उन्होंने विसजर्न के दिन शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पर समय से आने तथा बड़े वाहनों को शामिल न करने का सुझाव दिया। इस बैठक में महामंत्री मनोज साहू, कोषाध्यक्ष आनंद किशोर, अम्बरीष शुक्ला, भानु प्रकाश, शुभेन्द्र मिश्रा गौरव, अंकुर चौहान, सौरभ रत्न, रविंद्र गुप्ता कमलापुरी, रजत पाण्डेय, अजीत ओझा, अक्षय शुक्ला, मनीष तिवारी, छोटू तिवारी, कुन्नू कश्यप, गोविंदा सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।