गायकी और अभिनय का जलवा बिखेर रही हैं गौरी त्रिपाठी
Gauri Tripathi is spreading the magic of singing and acting
Sat, 1 Nov 2025

मुंबई। फिल्म स्टार और गायिका गौरी त्रिपाठी अपनी मधुर और सुरीली आवाज से देश-विदेश में लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। मूल रूप से कलकत्ता की रहने वाली गौरी, पिछले दस वर्षों से मुंबई के नाला सोपारा क्षेत्र में निवास कर रही हैं। गौरी त्रिपाठी एक स्थानीय विद्यालय में संगीत विषय की कुशल शिक्षिका हैं और साथ ही, उन्होंने कई फिल्मों में अभिनेत्री का किरदार भी निभाया है।
भजन सम्राट अनूप जलोटा का आशीर्वाद
गायकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरने की इसी कड़ी में, गौरी त्रिपाठी को देश-विदेश में चर्चित भजन सम्राट अनूप जलोटा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। अनूप जलोटा जी ने उन्हें आगे से अपनी संगीत भजन संध्या में प्रतिभागी के रूप में शामिल करने का आश्वासन दिया है। गौरी त्रिपाठी अपनी बहुमुखी प्रतिभा और सुरीली गायकी से लगातार कला जगत में अपनी पहचान मजबूत कर रही हैं।
