महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे गौतम अदाणी

Gautam Adani will be a part of the virtue in Maha Kumbh
 
Gautam Adani will be a part of the virtue in Maha Kumbh

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।दुनिया के जाने माने उद्योगति गौतम अदाणी आज मंगलवार को महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। वह महाकुंभ 2025 के मौके पर प्रयागराज की यात्रा कर रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा करेंगे। इसके साथ-साथ त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद अतिप्रसिद्ध बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे।

अदाणी समूह इस वर्ष इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ आने वाले शृद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन 1 लाख श्रृद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। इसके अतिरिक्त गीता प्रेस के साथ मिलजुल कर अदाणी समूह 1 करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है।


सुबह 10:30 बजे से 11:20 बजे तक स्थान- इस्कॉन मंदिर सेक्टर 19
11:30 पूर्वाह्न-12:20 अपराह्न स्थान-वीआईपी बोट जेट्टी
12:25 अपराह्न-12:45 अपराह्न-स्थल-
हनुमान मंदिर 
12:45-दोपहर 1 बजे-चेयरमैन गीता पैगोडा का दौरा करेंगे। वह गीता पैगोडा के पास मीडिया को संबोधित करेंगे।

Tags