" जेंडर सेंसटिविटी कार्यशाला " आयोजित
"Gender Sensitivity Workshop" organized
Sat, 13 Jul 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। सीबीएसई की ओर से आयोजित टीचर्स ट्रेनिग की श्रृंखला में गोयल कैम्पस में कार्यशाला का आयोजन किया गया।ज्वाइंट सेक्रेटरी/ ट्रेजरार सीबीएसई सहोदय लखनऊ एवं जिला कोऑर्डिनेटर, जी. डी गोयनका की प्रधानाचार्या डॉ. प्रेरणा मित्रा एवम् सर पद्मपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना गुप्ता ने सीबीएसई के सीबीपी कार्यक्रम के अंतर्गत जेंडर सेंसटिविटी जैसे ज्वलंत विषय पर कार्यशाला को संबोधित किया।
इसकी मेजबानी सेठ एम. आर. जयपुरिया गोयल कैम्पस के सभागार में डॉ. श्रीमति रीना पाठक की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यशाला में लगभग ६१ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता के प्रति लोगों को जागरूक करने में यह कार्यशाला जरूर महत्वपूर्ण रहेगी। डॉ.मित्रा ने यह भी बताया कि विद्यालय स्तर पर इस संबंध में शिक्षकों की सकारात्मक भूमिका हो सकती है। स्त्री पुरुष के साथ ट्रांसजेंडर्स भी समाज का हिस्सा है उनकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए ऐसा संदेश कार्यशाला से प्रेषित किया गया।