जोश, जज्बे और जुनून संग जीनियम 7.0 का आगाज
Genium 7.0 begins with zeal, enthusiasm and passion
Sun, 20 Apr 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।लखनऊ पब्लिक काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (एलपीसीपीएस) के वार्षिकोत्सव जीनियम के सातवें संस्करण का आगाज शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। संस्थापक चेयरमैन एवं सांसद डाॅ. एसपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर जीनियम 7.0 का शुभारंभ किया।
दो दिवसीय कार्यक्रम में तीस से अधिक प्रतियोगिताओं में सैकड़ों युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन बैटल ऑफ बैंड, टैलेंट हंट, ग्रुप डांस और ब्लाइंड कोडिंग जैसे इवेंट आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी कांति सिंह, संस्थान की मेंटर निकिता सिंह, निदेशिका गरिमा सिंह, डीन डाॅ. एलएस अवस्थी, डाॅ. रुपाली पटेल समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे। रविवार को होने वाले समापन सत्र में सर्वाधिक मेडल जीतने वाले संस्थान को जीनियम ट्राॅफी प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ एक लाख से अधिक रुपये के नगद पुरुस्कार प्रदान किये जाएंगे।
