गाजियाबाद को मिला नया विश्वविद्यालय: योगी सरकार ने डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय के संचालन को दी स्वीकृति
Ghaziabad gets a new university: Yogi government approves the operation of Dr. K.N. Modi University
Thu, 24 Jul 2025
लखनऊ, जुलाई 2025। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र को और सशक्त बनाते हुए एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने गाजियाबाद के मोदीनगर में प्रस्तावित डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय को संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। इस फैसले से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और नवाचारयुक्त शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे।
बुधवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालय को संचालन प्राधिकार पत्र (Letter of Authorization) सौंपा। इसके साथ ही यह विश्वविद्यालय अब औपचारिक रूप से अपना शैक्षिक संचालन शुरू कर सकेगा।
डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2025 (अध्यादेश संख्या 8, वर्ष 2025) के तहत, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की अनुसूची-2 में क्रमांक 49 पर शामिल किया गया है। यह वैधानिक समावेशन विश्वविद्यालय को संपूर्ण विधिक मान्यता प्रदान करता है।
स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ, राज्य की शिक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा, योगी सरकार उच्च शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार और पहुँच को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। डॉ. के.एन. मोदी जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक समूह द्वारा गाजियाबाद में स्थापित यह विश्वविद्यालय न केवल स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के सशक्त विकल्प प्रदान करेगा, बल्कि राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में भी मदद करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अनुरूप, राज्य में उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या को बढ़ाने और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम से आधारभूत ढांचे और शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने का कार्य तेजी से जारी है।
