बाल निकुंज में "एथलेटिक गेम्स" मे गर्ल्स विंग शाखा 22 स्वर्ण पदकों के साथ पुनः रेस में सबसे आगे
Girls wing branch again leads the race with 22 gold medals in "Athletic Games" in Bal Nikunj.
Tue, 17 Dec 2024
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर सीतापुर रोड लखनऊ स्थित प्लेग्राउंड में चल रहे "वार्षिक खेल महोत्सव" के "एथलेटिक गेम्स" में आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से सभी शाखाओं से कक्षा-2 वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 86 विभिन्न एथलीट गेम्स कराए गए। जिसमें लगभग 300 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
अंतर्शाखीय उपलब्धियों में बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग शाखा ने 22 स्वर्ण, 15 रजत और 21 कांस्य पदकों के साथ तीसरी पायदान से छलांग लगाकर प्रथम स्थान की श्रेष्ठता कायम कर दिखाया। वहीं दूसरी तरफ बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग 19 स्वर्ण, 22 रजत और 23 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर बना रहा । बाल निकुंज गर्ल्स अकेडमी 14 स्वर्ण, 17 रजत और 6 कांस्य पदकों के साथ तीसरी पोजीशन, तथा बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल 10 स्वर्ण, 14 रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ चौथी पोजीशन, एवं बाल निकुंज विद्यालय (डे बोर्डिंग ) मोहिबुल्लापुर शाखा 8 स्वर्ण,7 रजत और 4 कांस्य पदकों के साथ पांचवें पायदान पर ही बना रहा।
सभी विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल द्वारा प्रशस्ति एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विजेता धावकों में बेलीगारद शाखा से बालिकाओं में अनमोल ने ऑरेंज रेस में, अंशिका कनौजिया जलेबी रस में, अंशु सिंह अंब्रेला रेस में, आयुष राजपूत बनाना देश में स्वर्ण पदक जीतकर सबको पीछे छोड़ दिया। वही बॉयज विंग से लकी गौतम ने एप्पल रेस में, अरमान ने सिंगल लेग रेस में, स्वर्ण पदक जीते । गर्ल्स विंग से अन्वी वर्मा ने पम्पकिन रेस में, संस्कृति ने टोमेटो रेस में, और वैष्णवी सिंह ने मैंगो रेस में स्वर्ण पदक जीतकर हौसले बुलंद किए। तथा पल्टन छावनी शाखा से अंशुमान सिंह ने पोटैटो रेस में, वैष्नवी ने ग्रेप्स रेस में, और देवांश गुप्ता ने बैक साइड रेस में स्वर्ण पदक जीतकार कमाल कर दिया । डे बोर्डिंग शाखा से नुजैर अहमद ने हर्डल रेस में, इफरा खान ने बैलून ब्लास्ट रेस में, और कृतिका गुप्ता ने क्लैप रेस में स्वर्ण पदक जीते।
ब्रांच कोचों में बेलीगारद शाखा से शिवा सिंह, बॉयज विंग से मंजरी सिंह व राज निषाद, डे बोर्डिंग से मोनिका शुक्ला एवं पल्टन शाखा से पुलकित त्रिपाठी का प्रशंसनीय योगदान रहा