कुंभ मेला प्रयागराज संगम तट पर विनोबा विचार प्रवाह की ओर से बांटी जा रही हैं गीता प्रवचन पुस्तक

Mentoring भारत की तरफ से जौनपुर से 60 लोगों को कुम्भ स्नान करवाने के पश्चात जिन सुधी पाठकों।को गीता स्वाध्याय में रुचि है और जुड़ने पढ़ने का मन था उन्हें गीलखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। देश दुनिया में महाकुंभ मेला के अवसर पर अपार भीड़ है जिसके कारण पवनार से आई दीदी लोग अरैल तट पर ही सुंदर स्नान राकेश पांडे जी और माया बहन तथा संजीत भाई के सौजन्य से पांच बार कर सके। एक सप्ताह में भी सेक्टर 9 जहां पर श्री ज्ञान प्रकाश पांडे उप मेला अधिकारी महोदय के सौजन्य से लघु विनोबा विचार प्रवाह केंद्र बन सका था।
सम्पूर्ण मेले में नो व्हीकल जोन हो जाने से पवनार से आया बहनों का दल वहां तक नहीं जा सका। Mentoring भारत की तरफ से जौनपुर से 60 लोगों को कुम्भ स्नान करवाने के पश्चात जिन सुधी पाठकों।को गीता स्वाध्याय में रुचि है और जुड़ने पढ़ने का मन था उन्हें गीता प्रवचन की पुस्तक भेट सेक्टर मजिस्ट्रेट के हाथों करते हुए कुछ फोटो और साथ ही साथ वहा पर सभी लोगों को सेक्टर मजिस्ट्रेट सर के हाथों वितरित की गईं। mentoring भारत और मेदांता फाउंडेशन sactum की सहभागिता से स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी मेडिसन भी दिया गया।
इसके अतिरिक्त अलका प्रकाश पांडे द्वारा सभी को कैलेंडर, कुम्भ दर्शन आदि सप्रेम भेट भी किया।ता प्रवचन की पुस्तक भेट सेक्टर मजिस्ट्रेट के हाथों करते हुए कुछ फोटो और साथ ही साथ वहा पर सभी लोगों को सेक्टर मजिस्ट्रेट सर के हाथों वितरित की गईं। mentoring भारत और मेदांता फाउंडेशन sactum की सहभागिता से स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी मेडिसन भी दिया गया। इसके अतिरिक्त अलका प्रकाश पांडे द्वारा सभी को कैलेंडर, कुम्भ दर्शन आदि सप्रेम भेट भी किया।