'अनवरत'- उत्कृष्ट शिक्षा के गौरवपूर्ण 25 वर्ष

'Anvarat'- 25 glorious years of excellent education
'Anvarat'- 25 glorious years of excellent education
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 18.10.2024 को चार दिनों तक चलने वाले 'सिलवर जुबली' के तीसरे दिन के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव श्री नागेन्द्र कुमार अग्रवाल जी, अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल जी, संस्थान की अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल जी, संस्थान की सलाहकार सुश्री आरुषि अग्रवाल जी ने इस अवसर पर आज के कार्यक्रम में ऐसे समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को जिन्होंने संस्थान में अपनी सेवाएँ विगत 15 वर्षों या उससे अधिक समय से निरन्तर दे रहे हैं

उन्हें विशेश रूप से सम्मानित कर अपने आर्शीवचन से अभिसिंचित किया। प्रमुख सम्मानित सदस्यों में डा० फिरोज अहमद, डा० बॉबी डब्लू लॉयल, डा० बी.एम. दीक्षित, डा० अलकेश अग्रवाल, प्रो० गौरव मिश्र, डा० इन्दु प्रभा सिंह, श्री मुकेश खण्डेलवाल, श्री मुकुल सक्सेना आदि थे।

उक्त समारोह में संस्थान के समूह निदेशक प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का उत्साहवर्धन किया एवं निरन्तर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया।आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षणं- लघु स्वर संगीत, शाश्वत वीडियो, सम्मान समारोह, टैलेन्ट हन्ट, कमेडी शो, पूर्व छात्र सम्मान एवं बैंड परफार्मेन्स आदि थे।

उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री प्रभात किशोर अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल एवं श्रीमती जैन जी तथा संस्थान के उप निदेशक (शैक्षणिक) डा० अतुल कान्त पीयूष, डा० पंकज कुमार, प्रो० अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रो० अखिलेक्ष कुमार राठौर आदि उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Share this story