Powered by myUpchar

अनवरत'- उत्कृष्ट शिक्षा के गौरवपूर्ण 25 वर्ष

'Anvarat'- 25 glorious years of excellence in education
 
'Anvarat'- 25 glorious years of excellence in education
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 19.10.2024 को चार दिनों तक चलने वाले 'सिलवर जुबली' के चौथे दिन समापन दिवस के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस श्रृंखला में 'स्टार नाइट' का आगाज बॉलीवुड की मशहूर गायिका शिल्पा राव की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ।

सुश्री शिल्पा राव एक भारतीय बॉलीवुड प्रसिद्ध गायिका યુદ્ધ है उन्होंने हिन्दी फिल्मों में बहुत सारे गीत प्रस्तुत किये हैं जिसमें से मुख्य 'दो अजनवी', 'खुदा जाने' 'आज जाने की जिद ना करो' 'बेशर्म रंग' जैसे शानदार गीतों को गाया है। इनके द्वारा प्रस्तुत गीतों से पूरे संस्थान का वातावरण बहुत मधुर व मनोरंजक रहा। सभी श्रोताओं ने इनके गानों का बेहह आनन्द लिया। कार्यक्रम का माहौल इस कदर परवान चढ़ा कि सभी उपस्थित जन समूह उनके सुर से सुर मिलाते हुए मस्ती से सराबोर हो उठे एवं थिरकने पर मजबूर हो गए। इस समारोह के दौरान संस्थान द्वारा शिक्षक/शिक्षिकाओं, कर्मचारियों वेन्डर्स एवं पूर्व छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया

समारोह का रंगारंग समापन संस्थान के अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल जी के प्रेरणादायी उद्बोधन के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान की अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल जी ने गायिका सुश्री शिल्पा राव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं उपस्थित सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया।उक्त समारोह में संस्थान के समूह निदेशक प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम को सराहा तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags