गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स और कमल ऑटो फाइनेंस ने की साझेदारी, अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना हुआ और आसान

Godavari Electric Motors and Kamal Auto Finance partnered, now buying electric vehicles has become easier.
 
Godavari Electric Motors and Kamal Auto Finance partnered, now buying electric vehicles has become easier.
नई दिल्ली/लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय: भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के एक प्रमुख नाम गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने कमल ऑटो फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक अहम साझेदारी की है। इस करार पर 25 फरवरी 2025 को हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य पहले चरण में राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है। आने वाले समय में इस पहल को और भी राज्यों तक फैलाने की योजना है
इस साझेदारी के तहत, कमल ऑटो फाइनेंस लिमिटेड, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के लो-स्पीड और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (L3 और L5 कैटेगरी) के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इसका मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने को और आसान और किफायती बनाना है, जिससे देश में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा मिल सके।
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के निदेशक और सीईओ, श्री हैदर खान ने इस साझेदारी को लेकर कहा, "हम कमल ऑटो फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। यह कंपनी ऑटोमोबाइल फाइनेंसिंग में अग्रणी है और यह सहयोग हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे हमारी उपस्थिति ईवी बाजार में और मजबूत होगी, साथ ही यह नवाचार और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस साझेदारी के जरिये, हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है, जिससे हमारे शहर स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर बढ़ सकें।"
कमल ऑटो फाइनेंस लिमिटेड के संस्थापक और निदेशक, श्री श्रेयांश ने भी इस करार को लेकर उत्साह जताते हुए कहा, "गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स भारत के तेजी से बढ़ते ईवी बाजार में एक प्रमुख नाम है और इस अहम पहल में उनके साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है। हमारी विशेष रूप से डिज़ाइन की गई फाइनेंसिंग स्कीम्स गोदावरी की बेहतरीन ईवी टेक्नोलॉजी को और अधिक ग्राहकों तक पहुंचाने में मदद करेंगी, जिससे लोग आसानी से सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट को अपना सकेंगे।"
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स और कमल ऑटो फाइनेंस लिमिटेड इलेक्ट्रिकल व्‍हीकल उद्योग में बड़ा बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस समझौते के तहत, कमल ऑटो फाइनेंस लिमिटेड, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के लिए प्रमुख ऋणदाता बनेगा और राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रिटेल फाइनेंसिंग का सहयोग करेगा।
इस पहल से इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की रफ्तार तेज होगी और ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिकल व्‍हीकल खरीदना पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा।

Tags