Golden Asia Award 2025 : हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी जी द्वारा विशिष्ट अतिथि का सम्मान

लखनऊ, अक्टूबर 2025। जनप्रिय हास्य कलाकार और फिल्म अभिनेता श्री अन्नू अवस्थी जी की उपस्थिति में 'गोल्डन एशिया अवार्ड 2025' अवार्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन इंटरनेशनल बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह उपस्थित थे
हास्य और अभिनय जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले श्री अन्नू अवस्थी जी—जिनके हृदय की कोमलता, शालीनता और हरदिल अजीज़, खुशमिजाज स्वभाव की प्रशंसा के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं—की रचनात्मकता, कार्यकुशलता और लोकप्रियता देश-विदेश में सर्वविदित है।
विशिष्ट अतिथि का सम्मान
सार्थक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित अवार्ड सेरेमनी में मुझे विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर, मुझे हास्य अभिनेता श्री अन्नू अवस्थी जी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किए जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस सहृदय सम्मान के लिए मैं सार्थक वेलफेयर सोसाइटी और श्री अन्नू अवस्थी जी का गहरा आभार व्यक्त करता हूँ।

आभार और शुभकामनाएं
सार्थक वेलफेयर सोसाइटी और समस्त जनपद वासियों की ओर से, हम श्री अन्नू अवस्थी जी के आगमन और उनके द्वारा दिए गए कीमती समय के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। हम सभी कामना करते हैं कि ईश्वर आपको हास्य कलाकार और फिल्म अभिनेता के क्षेत्र में दिन-ब-दिन अग्रसर करता रहे, प्रसन्नता के गुलजारों में सदैव हंसाता और रमाता रहे, तथा सफलताएं आपके कदमों को चूमती रहें। ईश्वर आपको स्वस्थ, मस्त और मंगल रखे। हार्दिक शुभकामनाओं सहित!


