गोमती नगर विस्तार पुलिस ने चार नफर शातिर किस्म के अभियुक्तगणो को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार

Gomti Nagar Extension Police arrested four vicious criminals along with stolen goods
 
त्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। पुलिस के मुताबिक उ0नि0  अभय कुमार सिंह, उ0नि0 बृजेश त्रिपाठी मय महराह हे0का0 सुमित कुमार, का० गुलाब व म0का0 एकता कनौजिया व यू०टी०एस०आई आयुष यादव व का० सेराज अहमद के द्वारा  खरगापुर रेलवे क्रासिंग के पास थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ से अभियुक्तगण
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। पुलिस के मुताबिक उ0नि0  अभय कुमार सिंह, उ0नि0 बृजेश त्रिपाठी मय महराह हे0का0 सुमित कुमार, का० गुलाब व म0का0 एकता कनौजिया व यू०टी०एस०आई आयुष यादव व का० सेराज अहमद के द्वारा  खरगापुर रेलवे क्रासिंग के पास थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ से अभियुक्तगण

1. रामतेज यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी ग्राम नया पुरवा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ हाल पता चौधरी लेन के पास झुग्गी झोपड़ी लक्ष्मी मार्केट थाना गोमती नगर विस्तार जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष 2. महेंद्र यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम सिकंदरपुर मधेपुरा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी उम्र 21 वर्ष के द्वारा घरों के बाहर लगे ग्रीन गैस पाईप के एलुमीनियम रेगुलेटर के टुकडे को वाहन संख्या UP32DA1690 व UP32MY9257 से घूम-घूमकर चोरी करने तथा कबाड़ी 1. नजीब उर्फ बादशाह (कबाडी) पुत्र रफीक निवासी ग्राम उपाधि जरवल कस्बा थाना कैसरगंज जनपद बहराइच हाल पता हरि ओम नर्सरी के पास वरदानखंड ग्वारी पुल से पहले सेक्टर । गोमती नगर विस्तार जनपद लखनऊ उम्र 40 वर्ष 2. शहजादे (कबाडी) पुत्र शाजिद निवासी जरबल कस्वा थाना

कैसरगंज बहराइच हाल पता एमआई रसल कोर्ट के पास टंकी के नीचे मलेशेमऊ थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ उम्र 33 वर्ष को बेचने तथा उपरोक्त अभियुक्तगण कबाडियों के कब्जे से चोरी किये गये घरों में लगे ग्रीन गैस पाईप के एलुमीनियम रेगुलेटर के टुकडे (टूटे हुऐ) कुल 96 पीस बरामद हुए तथा अभियुक्त रामतेज के पास से बरामद वाहन UP32DA1690 जिसका वास्तविक वाहन संख्या UP32KP5125 है जो थाना बीबीडी के मु0अ0सं0 95/2024 धारा 379 भादवि में चोरी वाहन है व महेन्द्र यादव उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त अन्य मोटरसाईकिल UP32MY9257 बरामद करके हिरासत पुलिस में लेकर दाखिल किया गया। मुकदमा उपरोक्त में माल बरामदगी के आधार पर धारा 411/413 भादवि की बढोत्तरी करते हुए विधिक

कार्यवाही कर अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अपराध का संक्षिप्त विवरणः अभियुक्तगण 1. रामतेज यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी ग्राम नया पुरवा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ हाल पता चौधरी लेन के पास झुग्गी झोपड़ी लक्ष्मी मार्केट थाना गोमती नगर विस्तार जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष 2. महेंद्र यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम सिकंदरपुर मधेपुरा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी उम्र 21 वर्ष ग्रीन गैस कम्पनी में लगभग 01 वर्ष कार्य कर चुका है जिससे अभियुक्त को गैस का रेगुलेटर खोलने की जानकारी पूर्व से है के द्वारा सरस्वतीपुरम, खरगापुर में मोहल्ले के निवासियो के घर के बाहर लगे ग्रीन गैस पाइप लाइन के एलुमीनियम के रेगुलेटर को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी  राम निहारे यादव निवासी 290, सरस्वतीपुरम, खरगापुर, गोमतीनगर, लखनऊ व अन्य पीडित के लिखित प्रा०पत्र पर थाना गोमतीनगर विस्तार पर मु0अ0सं0 114/2024 धारा 379 भादवि बनाम UP32DA1690, UP32MY9257 पर सवार अज्ञात चोर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था।

Tags