गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति का वार्षिक उत्सव संपन्न

The annual celebration of Gomtinagar Jankalyaan Mahasabha concluded
 
The annual celebration of Gomtinagar Jankalyaan Mahasabha concluded
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।मनीषा मंदिर विराम खंड गोमती नगर लखनऊ में गोमती नगर जनकल्याण महासमिति का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ 
इसमें मुख्य अतिथि लखनऊ के मेयर चश्मा खर्कवाल जी उपस्थित रहे

कार्यक्रम की शुरुआत की दीप प्रज्वलन करके की गई l  गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के द्वारा मांग पत्र मेयर साहिब का दिया गया और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी गोमती नगर की समस्याएं हैं उनको जल्द से जल्द निस्तारित कराई जाएंगी

मेहर साहिब ने बताया स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में लखनऊ को पूरे भारत में तीसरा स्थान मिलने पर सभी को बधाई दी और या संदेश दिया है कि हम लोगों को ऐसे ही काम करते रहना है अगली बार लखनऊ को नंबर 1 लाना है l 
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित कार्यकर्ताओं और नागरिकों का सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम में मनीषा मंदिर की संस्थापक सरोजनी अग्रवाल , मनी रक्षा मंत्री के जी के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी जी अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह जी महासचिव डॉक्टर रागिनी शुक्ला जी कार्यवाहक सचिव करना लियन पांडे , सचिव के के मौर्या जी शिव सेवक उपाध्याय , उपस्थित रहे।

Tags