गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने की गोमतीनगर फेज 3 की मांग
Gomtinagar Jan Kalyan Mahasabha demanded Gomtinagar Phase 3
Fri, 7 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।गोमती नगर जन कल्याण महा समिति द्वारा वर्तमान गोमती नगर की संतृप्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एवं नागरिकों को मूलभूत सुविधा प्रदान करते हुए सुनियोजित आवास ,4 लेन रोड, बिजली, सीवर, शुद्ध जल, ड्रेनेज, पार्क, पार्किंग, दुकान, वाई फाई,सामुदायिक केंद्र, ग्रीन गैस, शॉपिंग मॉल, सामुदायिक केंद्र, दुकान, स्कूल, डिग्री कॉलेज, थाना,पुलिस स्टेशन इत्याद प्रदान करने की दृष्टि से गोमती नगर फेज 3 की मांग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री से की गई है। पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव आवास आयुक्त लखनऊ मंडल, जिलाधिकारी,
उपाध्यक्ष,विकास प्राधिकरण एवं नगर आयुक्त को भेजी गई है।महा समिति के महासचिव डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि
गोमती नगर में अंबेडकर चौराहे से मनोज पांडे चौराहे होते हुए होसाडिया चौराहे तक, मिठाई वाला चौराहे से मनोज पांडे चौराहे तक एवं सिटी मांटेसरी स्कूल से दयाल पैराडाइज होटल होते हुए होसाडिया , हनीमैन चौराहे से कमता चौराहे तक सड़क पर अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है। वर्तमान में लखनऊ में लगभग 30 लाख वाहन पंजीकृत है तथा अन्य शहरों से आने वाले नागरिकों के कारण लगभग चार लाख वाहनों की मोबिलिटी प्रतिदिन रहती है,जिससे पर्यावरण प्रदूषण एवं जाम के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य , अनियोजित कॉलोनी इत्यादि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।वर्तमान में गोमती नगर पूरी तरह से सैचुरेटेड हो चुका है। ऐसी स्थिति में लखनऊ नगर के समग्र एवं सुनियोजित विकास को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में गोमतीनगर में फेस 3 का लॉन्च होना आवश्यक प्रतीत होता है, जो कि किसान पथ से अयोध्या रोड तक एवं अमर शहीद पथ के मध्य हो सकता है।
महासमिति ने यह भी मांग की कि प्रस्तावित गोमती नगर फेज 3 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अल्प आय वर्ग के ही भूखंड नियोजित किए जाए। अधिकतम 200 वर्ग मीटर के भूखंडों को ही नियोजित करना उचित होगा।साथ ही अपार्टमेंट व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,पार्किंग,स्कूल, सामुदायिक केंद्र, अपार्टमेंट व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ ही जनोपयोगी सुविधा केंद्र भी निर्मित कराए जाए। प्रस्तावित फेज तीन में सीवर, सड़क,मार्ग प्रकाश के साथ ही जलापूर्ति सहित कॉलोनी विकसित करने की मांग की गई है।