Powered by myUpchar
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने किया जिम का उद्घाटन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दिया धन्यवाद

उक्त अवसर पर महासमिति के सचिव सीजी नायर, कार्यकारी सचिव संजय निगम,संगठन सचिव आर डी मौर्य के अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी,लक्ष्मी काट शुक्ला उपाध्यक्ष,सचिव डी के मिश्रा,नंदलाल तालहलयानी कोषाध्यक्ष,उमाशंकमिश्र,मृदुलपाल,निशि मिश्रा,ममता राणा,शारदा दूबे,पूजा टहलयानी,आरती पाल,सतीश शुक्ला,आशुतोष तिवारी सहित भारी संख्या में माताएं,बहने एवं सम्मानित नागरिक सम्मिलित हुए।उक्त अवसर पर डॉक्टर बी एन सिंह अध्यक्ष एवं डॉक्टर राघवेंद्र शुक्ला महासचिव,महासमिति द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। एवं अवगत कराया कि महासमिति द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य मूर्ति विसर्जन दवा बैंक कपड़ा बैंक एवं बर्तन बैंक आदि का कार्य भी उपखंड समितियां के माध्यम से किया जाता है। संबद्ध उपखंड समितियां के सुझाव एवं समस्याओं का निराकरण महासमिति द्वारा किया जाता है