गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की उपखंड समिति विराम खंड-3 ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

The Viram Khand-3 sub-committee of the Gomti Nagar Jan Kalyan Mahasamiti distributed blankets to the needy.
 
Create your image
लखनऊ।  कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति से संबद्ध उपखंड समिति विराम खंड-3 की ओर से सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित पार्क में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ठंड से प्रभावित गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल प्रदान किए गए, जिससे उन्हें सर्द मौसम में राहत मिल सके। इस अवसर पर महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल, सचिन सी. जी. नायर, संजय निगम तथा उपखंड समिति के अध्यक्ष कर्नल सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके साथ ही सचिन अभय रूपांवर, आर. सी. मल्होत्रा, कमल प्रकाश, किरण बहादुर, प्रतिभा शाही, किरण मल्होत्रा, सुमन सिंह, सेवा प्रमुख नफीस अहमद, आशीष कुमार और ऐश्वर्या शर्मा सहित समिति के कई सदस्य एवं समाजसेवी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के सेवा कार्य आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सहायता पहुंचाई जा सके और समाज में मानवीय संवेदनाओं को मजबूत किया जा सके।

Tags