गोण्डा: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए दरोगा, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
Gonda: Inspector caught red handed taking bribe, action by anti-corruption team
Wed, 11 Jun 2025

गोण्डा जनपद के धानेपुर थाने में तैनात दरोगा अंकित कुमार यादव को एंटी करप्शन टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई दरोगा के थाने के समीप स्थित उनके निजी आवास पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटवाकवि गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद के खिलाफ स्थानीय स्तर पर मारपीट का एक मुकदमा दर्ज था, जिसकी विवेचना दरोगा अंकित कुमार यादव द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि विवेचना में राहत देने के नाम पर दरोगा लगातार उपेंद्र प्रसाद से रिश्वत की मांग कर रहे थे। इससे तंग आकर उपेंद्र प्रसाद ने गोंडा स्थित एंटी करप्शन थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन थाने के प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया और आरोपी दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन अधिकारी के मुताबिक, दरोगा अंकित कुमार यादव के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हो चुकी थीं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें नगर कोतवाली लाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत मेडिकल परीक्षण के बाद दरोगा को गोरखपुर जेल भेजा जाएगा।