रोटरी क्लब में गोपाल मित्तल ने अध्यक्ष व चेतन अग्रवाल बने सचिव 
 

Gopal Mittal became the president and Chetan Agarwal became the secretary of Rotary Club
Gopal Mittal became the president and Chetan Agarwal became the secretary of Rotary Club
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय).गोण्डा में रोटरी क्लब ग्रीन के नए सत्र के पदाधिकारियों ने पद भार ग्रहण किया। पद भार ग्रहण समारोह में  निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अरविंद श्रीवास्तव ने नए अध्यक्ष गोपाल मित्तल एवं सचिव चेतन अग्रवाल को कालर पहना कर  शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक  कौशल जी एव असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डा. आलोक अग्रवाल ने  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटेरियन डा. आलोक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन का उद्देश्य सामाजिक हित में कार्य करना है।  मुख्य अतिथि कौशल  ने  सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में ऐसे संगठनों के महत्व पर जोर दिया। 
 इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब  गो ग्रीन एव इंटरेक्ट क्लब एस आर पी एस ग्रीन के पदाधिकारियों ने भी पदभार ग्रहण किया। मंच संचालन  रोट्रैक्ट चंदन तिवारी  ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन पूजा छाबड़ा ने किया।

Share this story