गोपाल विट्टल होंगे एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, शश्वत शर्मा जनवरी 2026 से एमडी व सीईओ

  Gopal Vittal will be the Executive Vice Chairman, and Shashwat Sharma will be the MD and CEO from January 2026.
 
गोपाल विट्टल होंगे एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, शश्वत शर्मा जनवरी 2026 से एमडी व सीईओ

नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2025। भारती एयरटेल लिमिटेड ने सुव्यवस्थित उत्तराधिकार योजना के तहत शीर्ष नेतृत्व स्तर पर महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। पिछले तेरह वर्षों से मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ के रूप में कंपनी का नेतृत्व कर रहे गोपाल विट्टल 1 जनवरी 2026 से एयरटेल के एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन की भूमिका संभालेंगे।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में गोपाल विट्टल को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया था, जबकि शश्वत शर्मा को सीईओ डेज़िग्नेट बनाया गया था। तय योजना के अनुसार अब यह परिवर्तन औपचारिक रूप से लागू किया जा रहा है।

एक्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन के रूप में गोपाल विट्टल एयरटेल और उसकी सभी सहायक कंपनियों की निगरानी करेंगे। साथ ही समूह स्तर पर डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी, नेटवर्क रणनीति, प्रोक्योरमेंट और टैलेंट जैसे अहम क्षेत्रों में तालमेल को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। वे समूह की दीर्घकालिक रणनीति और संगठन को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने पर विशेष ध्यान देंगे।

वहीं, 1 जनवरी 2026 से शश्वत शर्मा भारती एयरटेल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ का पदभार संभालेंगे। सीईओ डेज़िग्नेट के रूप में उन्होंने पिछले 12 महीनों में गोपाल विट्टल के साथ मिलकर व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया है। शश्वत शर्मा, गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।

ui

इसके साथ ही, वर्तमान चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) सौमेन रे को ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा और वे गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, मौजूदा फाइनेंशियल कंट्रोलर अखिल गर्ग को भारती एयरटेल इंडिया का सीएफओ बनाया जाएगा। अखिल गर्ग करीब 12 वर्षों से एयरटेल से जुड़े हैं और उन्होंने हेक्साकॉम आईपीओ सहित कई प्रमुख परियोजनाओं का नेतृत्व किया है।

कॉरपोरेट गवर्नेंस के मोर्चे पर, वर्तमान जॉइंट कंपनी सेक्रेटरी एवं कंप्लायंस ऑफिसर रोहित पुरी को कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा, जबकि पंकज तिवारी समूह स्तर पर ग्रुप कंपनी सेक्रेटरी के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे।

इस अवसर पर भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि नेतृत्व में यह परिवर्तन बदलाव और निरंतरता का बेहतरीन संतुलन है। उन्होंने विश्वास जताया कि गोपाल विट्टल और शश्वत शर्मा के नेतृत्व में एयरटेल नई ऊंचाइयों को छुएगी और वैश्विक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ टेलीकॉम कंपनियों में अपनी स्थिति और मजबूत करेगी

Tags