गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर श्रीरामलीला परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन
भंडारे का शुभारंभ समिति अध्यक्ष श्री हरीश चंद्र अग्रवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात किया। प्रसाद के रूप में उपस्थित श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्ज़ी, जलजीरा, शीतल पेय एवं बूंदी वितरित की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, "तुलसीदास जी का जीवन भक्ति, ज्ञान और जनकल्याण की प्रेरणा से भरपूर था। उन्होंने श्रीरामचरितमानस के माध्यम से भगवान राम की कथा को जन-जन तक पहुँचाया और समाज में प्रेम, समरसता और करुणा का संदेश प्रसारित किया। उनकी रचनाएं आज भी हमारे जीवन को दिशा देती हैं।
इस कार्यक्रम में कई गणमान्य श्रद्धालु और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से मंत्री शील कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋतुराज रस्तोगी, हर्षित जायसवाल, शुभम् अग्रवाल (अलीगंज), मंजू अग्रवाल, रामगोपाल सिंह, अभिताभ श्रीवास्तव, धनश्याम सिंह, पार्षद राजू वाजपेई तथा पूर्व पार्षद रजनीश गुप्ता (बाबी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
