राजकीय हाई स्कूल हलवापुर का हुआ निरीक्षण
Inspection of Government High School Halwapur
Sat, 21 Sep 2024

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय). प्राथमिक, जूनियर तथा माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में में पठन-पाठन के साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालित होते रहने के लिये समय-समय पर उनका स्थलीय व भौतिक सत्यापन किया जाता है। इसी कड़ी में काकोरी लखनऊ स्थित राजकीय हाई स्कूल, हलवापुर का निरीक्षण किया गया।
जिला समन्यवक माध्यमिक शिक्षा सन्ताष मिश्रा ने विद्यालय का पूरा निरीक्षण किया। उन्होने विद्यालय अभिलेखों के साथ कम्प्यूटर, खेल पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया। साथ ही चल रही कक्षाओं में बच्चों से विषय संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों के द्वारा सही जबाब देने पर पढ़ाई के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की। वही निरीक्षक संताष मिश्रा ने विद्यालय के बाहर दीवारों पर लगे कुछ पोस्टरों को हटाने को कहा जिसे प्रधानाचार्या ने तुरन्त हटवा देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुषमा सिंह, खेल अध्यापक वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य अध्यापक व अध्यापिकायें उपस्थित थे।