राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा डा. भरत राज सिह द्वारा लिखित पुस्तक “सुपरब्रेन योग व ध्यान” का विमोचन
Governor Anandiben Patel released the book "Superbrain Yoga and Meditation" written by Dr. Bharat Raj Singh
Aug 18, 2024, 11:39 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह दिनांक 13 अगस्त 2024 मंगलवार को अटलविहारी वाजपेंयी बहुउद्देश्सीय सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह में कुल 47,269 उपाधियों का वितरण, व 91-पदक वितरित किये गये तथा शोध के लिए 46 शोधार्थी विद्यार्थियों ने उपाधि भी प्राप्त की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यापकों द्वारा रचित पुस्तकों का विमोचन कुलाधिपति ने किया जिसमे डा. भरत राज सिह द्वारा लिखित पुस्तक “सुपरब्रेन योग व ध्यान” जो स्कूल ऑफ मैंनेजमेंट सांइस, लखनऊ के वैदिक विज्ञान केंद्र के तत्वाधान में लुलु प्रेस पब्लिकशन, अमेरिका से प्रकाशित है, का भी विमोचन हुआ । यह पुस्तक विश्व के 8- भाषाओं में अनुवादित हो चुकी है और विद्यार्थियों, विजुर्गो तथा सभी ऊम्र के लोगों के लिये अत्यंत उपयोगी है। इसके लिये संस्थान के सचिव व मुख्यकार्यकारी अधिकारी, श्री शरद सिह, उच्च स्थान पर पहुचाने में प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान स्किल्ड बनाएं तथा छात्र-छात्राएं अपने अर्जित ज्ञान से दुनिया में स्वयं को सिद्ध करें तथा अपने बुद्धिमत्ता, विचार और नेतृत्व से विकास की नई गाथा लिखें। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में वर्ष 2047 तक विकसित भारत अभियान का सपना साकार करने में युवा अपनी भागीदारी का निर्वाह करें। उन्होने अपील सभी संस्थान वृक्ष अथवा पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान स्किल्ड बनाएं तथा छात्र-छात्राएं अपने अर्जित ज्ञान से दुनिया में स्वयं को सिद्ध करें तथा अपने बुद्धिमत्ता, विचार और नेतृत्व से विकास की नई गाथा लिखें। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में वर्ष 2047 तक विकसित भारत अभियान का सपना साकार करने में युवा अपनी भागीदारी का निर्वाह करें। उन्होने अपील सभी संस्थान वृक्ष अथवा पौधरोपण भी किया गया।