राज्यपाल महोदया ने की रेड क्रॉस सोसाइटी की सराहना

बैठक में महामहिम ने सचिव सुनील सिंह सोमवंशी द्वारा प्रस्तुत सोसाइटी के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और रेड क्रॉस के माध्यम से की जा रही जनसेवा को अत्यंत सराहनीय बताया। राज्यपाल महोदया ने विशेष रूप से टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण के निरंतर प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और जिलाधिकारी/अध्यक्ष अनुनय झा को निर्देशित किया कि यह सेवा कार्य बिना किसी विघ्न के जारी रहे। साथ ही उन्होंने आमजन को अधिक से अधिक रेड क्रॉस से जुड़ने और सदस्य बनने के लिए प्रेरित करने पर भी बल दिया। नेत्र शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों और संकट के समय जरूरतमंदों की मदद के लिए सोसाइटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर राज्यपाल महोदया ने विशेष हर्ष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस द्वारा मानव सेवा हेतु किया जा रहा कार्य वास्तव में अनुकरणीय है और इससे समाज को संवेदनशीलता व सेवा भावना की प्रेरणा मिलती है। राज्यपाल महोदया ने निर्देश दिया कि रेड क्रॉस के पास उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग जनहित के कार्यों में किया जाए, ताकि सेवा का दायरा और व्यापक हो सके। इस गरिमामयी बैठक में सभापति डॉ. रमेश अग्रवाल, उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सदस्य गोपाल द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता, महेश चंद्रा एवं रमेश सिंह सोमवंशी की भी सक्रिय उपस्थिति रही।