गोयल कैम्पस ने चलाया जन जागरण अभियान

Goyal Campus launched a public awareness campaign
 
Ejne

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय).विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल,गोयल कैम्पस के छात्रों के द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत क्राउन मॉल में नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य लोगों को बताना था कि जनसंख्या वृद्धि समाज के विभिन्न वर्गों , संस्थाओं को कैसे प्रभावित कर रही है और विश्वव्यापी इस समस्या से कैसे निपटा जा सकता है। छात्रों ने अपने कुशल अभिनय से मॉल में उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया और सभी ने उसका आनंद उठाया और प्रशंसा भी की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने भी छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे ही आयोजन करने के लिए प्रेरित किया।

आज विद्यालय के सभागार में कक्षा १२ के छात्रों के लिए कैरियर काउंसिलिंग का सत्र भी आयोजित किया गया,जिसे ऋचा गोयल और सार्थक गोयल ने संबोधित किया और अपने अनुभव बताते हुए अमेरिका ,कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्ति के सरलतम माध्यमों से भी परिचित कराया। प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

Tags