"शिक्षा और खेल के क्षेत्रों में गोयल कैम्पस अव्वल "
"Goyal Campus tops in the fields of education and sports"
Sat, 21 Sep 2024

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। यूनियन बैंक की ओर से आयोजित"यू जीनियस क्विज" में सेठ एम. आर. जयपुरिया, गोयल कैम्पस लखनऊ से कक्षा11 के ओजस दीक्षित, अखिल एवं कक्षा 10 के अभिराज मिश्रा,अभिनव शहरी स्तर पर प्रतियोगिता के लिए शामिल हुए और जीत हासिल कर प्रदेश स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए चुने गए ,
जिनमें से अब ओजस और अखिल राष्टीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। क्रम को आगे बढ़ाते हुए "वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड" के अन्तर्गत "फ्यूचर इंवेंटर्स" की प्रतिस्पर्धा में कक्षा १० के चैतन्य, उत्कर्ष,कुणाल शामिल हुए। इस श्रृंखला में देशभर से 400 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से हमारे विद्यालय के छात्रों ने पांचवा स्थान अर्जित किया।
उन्नीसवीं सीबीएसई क्लस्टर बैडमिंटन शिप प्रतियोगिता में कक्षा 11 से अनन्या शुक्ला एवं कक्षा 10से सायना परी एवम अंशिका ने हिस्सा लिया और रजत पदक जीत कर विद्यालय को गौरांवित किया।गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल,प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शाबाशी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।