Powered by myUpchar

गोयल कैंपस का "वार्षिक खेल समारोह ENTHUSIA 3.0"

Goyal Campus' Annual Sports Festival ENTHUSIA 3.0
 
Ssbb
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी २५ मार्च २०२५ को सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल गोयल कैम्पस में "वार्षिक खेल दिवस" का आयोजन सायं ३ बजे से सात बजे तक किया गया ।इस बार विद्यालय ने"भारत एक उत्सव" के विचार को साकार रूप में प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री आनंदेश्वर पाण्डे( सेक्रेटरी जनरल ओलम्पिक एसोसिएशन यू पी)विशेष अतिथि श्रीमती तूलिका चरण (असिस्टेंट जनरल मैनेजर स्कूल सपोर्ट), गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती रीना पाठक , उपप्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी जैन के कर कमलों के द्वारा मशाल प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के चारों हाउस ने बेहतरीन मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी । 

चार हाउस में से गेम चेंजर्स ने रक्षा, गो गेटर्स ने डिजिटल इंडिया,ट्रेल ब्लेजर्स ने जी २०, वेव राइडर्स ने खेल से समृद्ध होते भारत के विविध रंग अपनी रचनात्मक गतिविधियों के द्वारा प्रदर्शित किए । आयोजन का मुख्य आकर्षण डिजाइन थिंकिंग के छात्रों के द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स से मैदान में फूलों की वर्षा और विविध इंद्रधनुषी रंग रहे ।रेस के साथ रिले रेस प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

चेयरमैन सर और मुख्य अतिथि ने शॉर्ट पुट, खो खो, कबड्डी, बास्केट बॉल,आदि खेलों में विजयी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। रोबोटिक्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अंत में चेयरमैन सर श्री महेश अग्रवाल जी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की ।प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों को धन्यवाद दिया और छात्रों के अथक परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।

Tags