गोयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने 18वां स्थापना दिवस मनाया पौधारोपण व ‘पोषण पोटली’ वितरण के साथ
Goyal Group of Institutions celebrated its 18th Foundation Day with plantation of trees and distribution of 'Poshan Potli'
Sat, 5 Jul 2025
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)।
गोयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने अपने 18वें स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया। इस अवसर को संस्था ने पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य को समर्पित किया, जिससे न केवल प्रकृति के प्रति जागरूकता दिखाई दी, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संस्थान की संवेदनशीलता भी स्पष्ट हुई।
हर वर्ष की तरह इस बार भी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान परिसर में लगभग 500 पौधे रोपे गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संस्था की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है और भावी पीढ़ियों के लिए हरित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
इसी क्रम में, ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत, जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीबी रोगियों को ‘पोषण पोटली’ वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य उपचाराधीन क्षयरोगियों को प्रोटीन युक्त आहार देकर उनकी रिकवरी को तेज करना और 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य में योगदान देना है।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के सेंट्रल हॉल में हुआ, जहां कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्री अशोक अग्रवाल, एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल विक्रम सिंह, संस्थान के चेयरमैन इंजीनियर महेश कुमार अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री मुरारी लाल अग्रवाल तथा सीईओ श्री समर्थ गोयल ने।
इसके अतिरिक्त, संस्था के निदेशकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. ए.के. सिंघल, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र श्री शाहनवाज़, जिला PPM समन्वयक श्री सौमित्र मिश्र एवं लाभार्थीगण भी उपस्थित रहे।
संस्थान की इस पहल ने यह दर्शाया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ-साथ सामाजिक स्वास्थ्य और पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी गोयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स की प्राथमिकताओं में शामिल है।
