आर.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लखनऊ में आयोजित हुआ भव्य ऐलुमनी मीट

A grand alumni meet was held at R.R. Group of Institutions, Lucknow.
 
A grand alumni meet was held at R.R. Group of Institutions, Lucknow.

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)

आर.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, बी.के.टी., लखनऊ में आज पूर्व विद्यार्थियों के पुनर्मिलन और सम्मान के उद्देश्य से एक भव्य ऐलुमनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने कॉलेज जीवन के सुनहरे अनुभव साझा किए और अपनी उपलब्धियों के माध्यम से वर्तमान विद्यार्थियों को प्रेरित किया। चेयरमैन श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा हमारे पूर्व विद्यार्थी ही आर.आर. ग्रुप की असली पहचान हैं। उनकी सफलता और उपलब्धियाँ ही संस्थान की प्रतिष्ठा को और ऊँचाई प्रदान करती हैं। आप सभी का इस परिसर में दोबारा स्वागत करते हुए हमें अत्यंत गर्व और खुशी का अनुभव हो रहा है।”

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन द्वारा सभी ऐलुमनी को शॉल, मोमेंटो और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में कॉलेज के सांस्कृतिक समूह ‘तरंग’ ने आकर्षक नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया। इस समूह का नेतृत्व खुशी अग्रवाल, इशिका, अक्षत, वंशिका श्रीवास्तव, शाश्वत, सौरभ, आदर्श और अन्य सदस्यों ने किया।

सभी अतिथियों और ऐलुमनी के सम्मान में एक विशेष बैंड नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों ने मिलकर कॉलेज के सुनहरे पलों को फिर से जीवंत किया।कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट सांझ भोज के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने सहभागिता कर आपसी संवाद और स्नेह का आदान-प्रदान किया। यह आयोजन न केवल पुराने विद्यार्थियों के लिए स्मृतियों से जुड़ने का अवसर बना, बल्कि आर.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के मजबूत शैक्षणिक और सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक भी सिद्ध हुआ।

Tags