राजकीय हाईस्कूल गोशालालपुर, काकोरी में भव्य करियर मेले का आयोजन
“विजेता बनने के लिए प्रतिभागिता ज़रूरी” – डॉ. दिनेश कुमार
Tue, 9 Dec 2025
लखनऊ, 09 दिसंबर 2025: राजकीय हाई स्कूल गोशालालपुर, काकोरी में पंख करियर मेला बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि “विजेता बनने के लिए प्रतिभागिता आवश्यक है”। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपनी छिपी प्रतिभा और रुचि के अनुरूप ही तनाव-मुक्त करियर का चयन करें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय की ICT लैब का निरीक्षण भी किया, जहाँ सभी उपकरण सुव्यवस्थित और कार्यशील पाए गए।
---
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें—
ग्राम प्रधान श्री पुतान सिंह
राजकीय आईटीआई, रहीमाबाद, मलिहाबाद, लखनऊ के प्रधानाचार्य श्री आनंद अवस्थी
थाना मलिहाबाद से सब-इंस्पेक्टर श्री अभिलाष सिंह
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काकोरी से डॉ. अली
बॉक्सिंग कोच श्री सैफ़ ख़ान
पंख पोर्टल से सुश्री निमिषा श्रीवास्तव
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से सुश्री सुमी श्रीवास्तव
राजकीय कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल, गोशालालपुर से प्रधानाचार्या डॉ. संगीता
सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गगन जी पाण्डेय द्वारा पुष्पमाला, बैज अलंकरण एवं स्मृति-चिह्न देकर किया गया।
---
शिक्षकों और विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान
कैरियर मेले के सफल आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री संदीप कुमार निगम, नोडल करियर क्लब की प्रभारी श्रीमती रुचि वर्मा, श्री मोहम्मद सलीम आशिके रसूल, श्रीमती निहारिका गंगवार, तथा श्रीमती शैलजा का सराहनीय योगदान रहा।
---
करियर मार्गदर्शन से लाभान्वित हुए छात्र-छात्राएँ
मेले में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। उपस्थित विशेषज्ञों ने करियर से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया और विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विविध करियर विकल्पों की जानकारी देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाना रहा, जो पूरी तरह सफल रहा।
